मुंबई । अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में हैं। भोला यूं तो तमिल फिल्म कैथी का रिमेक हैं, परंतु इसका ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से फैंस में फिल्म को लेकर खासा क्रेज बना हुआ है। अब एक बार अजय के फैंस को तोहफा मिला रहा है।
अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म भोला के 6 मिनट की बेहतरीन झलक शेयर की है। इस वीडियो में अजय देवगन अपने एक्शन सीन पर टीम के साथ चर्चा करते दिख रहे हैं। अजय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हाई एक्शन सीन हैं, जैसा इससे पहले उनकी किसी फिल्म में नजर नहीं आया है। यह फिल्म 3 डी में रिलीज हो रही है।
बाइक और ट्रक चेज का एक्शन सीन
इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय देवगन ने बताया है कि केवल 6 मिनट की बाइक राइड और ट्रक चेज वाले इस सीन के लिए 11 दिनों तक भोला की शूटिंग चली और इसे तैयार करने में उन्हें तीन महीने लग गए थे। अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसकी शुरुआत कुछ टेक्स्ट के साथ हो रही है। इस वीडियो पर लिखा है, ‘इस फिल्म के एक्शन सीन मेरे पिता श्री वीरू देवगन को समर्पित हैं, वो शख्स जिन्होंने मुझे सब कुछ सिखाया है- अजय देवगन।‘
इस एक्शन सीन की प्लानिंग और रिहर्सल में 3 महीने लग गए
आगे लिखा गया है, ‘6 मिनट का बाइक-ट्रक चेज सीन, 11 दिनों की शूटिंग, बेहद एम्बिशियस और रिस्की बाइक-ट्रक चेज, जिसके प्लानिंग और रिहर्सल में 3 महीने लग गए।‘ वीडियो में अजय देवगन खुद हर सीन पर काम करते दिख रहे हैं। पहले वे ट्रक और बाइक के टॉय के लेकर ये डिसाइड करते दिखते हैं कि इसे कैसे फिल्माना है और फिर उस सीन को ठीक उसी आधार पर तैयार किया गया है।
Here's a glimpse of the 6 mins long, bike-truck chase sequence shot in 11 days from Bholaa.
Experience the action sequence in IMAX 3D.#BholaaBikeTruckChase #BholaaIn3D #BholaaOn30thMarch#Tabu #VineetKumar @imsanjaimishra @raogajraj #DeepakDobriyal pic.twitter.com/lJ7gfQeSbd
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 23, 2023
तमिल फिल्म ‘कैथी‘ की ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है
बता दें कि फिल्म ‘भोला‘ 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इस फिल्म में उनके साथ तब्बू भी दिखेंगी। अजय देवगन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भोला‘ साल 2019 की तमिल फिल्म ‘कैथी‘ की ऑफिशियल हिन्दी रीमेक है। इस ओरिजनल फिल्म कैथी को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में कार्थी लीड रोल में दिखे थे।
मकरंद देशपांडे, दीपक डोबरियाल और गजराज राव जैसे कलाकार
बता दे कि फिल्म ‘भोला‘ उस शख्स की कहानी है जो 10 साल जेल की सजा काटने के बाद अपनी बेटी से मिलता है और फिर उसके सामने कई तरह की मुश्किलें आती हैं। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा मकरंद देशपांडे, दीपक डोबरियाल और गजराज राव के अलावा तब्बू भी लीड रोल में हैं।