Entertainment News : एडवांस बुकिंग में पिछड़ रहा है भोला, अब तक सिर्फ इतनी हुई है कमाई

ओटीटी पर पहले से मौजूद ‘कैथी‘ के कारण बढ़ी परेशानी

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । अजय देवगन की फिल्म ‘भोला‘ राम नवमी के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है। ‘दृश्यम 2‘ की शानदार सफलता के बाद अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के दिलों में बसने की हसरत लेकर साथ आ रही है। फिल्म के ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग रिलीज से 11 दिन पहले ही शुरू कर दी गई।

उम्मीद यही कि फिल्म को बड़ी से बड़ी ओपनिंग मिले। लेकिन अफसोस कि अभी तक एडवांस बुकिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी ही है। हालांकि, अभी रिलीज को दो दिन बाकी हैं ऐसे में हो सकता है कि आखिरी दो दिनों एडवांस बुकिंग में तेजी आए, लेकिन फिलहाल जो आंकड़े सामने आए हैं, वह उम्मीदों भरे नहीं हैं।

एडवांस बुकिंग के आंकड़े कर रहे हैं निराश

‘भोला‘ तमिल फिल्म ‘कैथी‘ का रीमेक है, लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। इसकी गिनती कॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में होती है। यहां यह बात भी गौर करने वाली है कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 2‘ भी इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक थी। लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया अध्याय लिखा था।

हालांकि ‘दृश्यम 2‘ की एडवांस बुकिंग 6.50 करोड़ रुपये थी। जबकि ‘भोला‘ की एडवांस बुकिंग अभी 1 करोड़ रुपये भी नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार दोपहर देशभर में महज 40 लाख रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए। इसमें 3डी वर्जन के टिकट्स भी शामिल हैं। ये आंकड़ा कुछ ऐसा है, जो मेकर्स के लिए निराश करने वाला है।

धीमी एडवांस बुकिंग बदल न दे दर्शकों का मूड!

‘भोला‘ को हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर बनाया गया। रीमेक करते हुए अजय देवगन और उनकी टीम ने इस फिल्म के कैनवास को बहुत बड़ा बनाया है, जो तारीफ के काबिल है। लेकिन यह इसे एक टिपिकल सिंगल स्क्रीन वाली फिल्म बना देता है। जबकि आज की तारीख में कमाई का बड़ा हिस्सा मल्टीप्लेक्स ऑडियंस से आता है। एक और समस्या यह रही है कि एडवांस बुकिंग जल्दी शुरू करने और अब अच्छे रेस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण रिलीज होते-होते दर्शकों का मूड भी बदल सकता है।

ओटीटी पर पहले से मौजूद ‘कैथी‘ के कारण बढ़ी परेशानी

‘भोला‘ की सबसे बड़ी चिंता हमेशा से यह है कि ऑरिजनल तमिल फिल्म ‘कैथी‘ हिंदी वर्जन में ओटीटी पर पहले से मौजूद है। यह काफी पॉपुलर फिल्म रही है, ऐसे में हिंदी के दर्शकों का एक बड़ा वर्ग पहले ही इस फिल्म को ओटीटी पर देख चुका है। लिहाजा, थिएटर्स में जाकर इसे अजय देवगन अवतार में देखने के लिए दर्शक घर से निकलेंगे, इसको लेकर संभावनाएं कम हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा‘ के साथ ही हुआ था। तब भी ओटीटी पर ऑरिजनल फिल्म हिंदी वर्जन में पहले से मौजूद थी।

रिलीज डे पर अजय की स्टारडम का मिलेगा फायदा

सोमवार दोपहर तक देशभर में ‘भोला‘ के 1240 टिकट्स ही बिके हैं। ये हालात बताते हैं कि एडवांस बुकिंग में फिल्म का हाल ‘सर्कस‘, ‘भेड़िया‘ और ‘शहजादा‘ जैसी फिल्मों की तरह है। हालांकि, अजय देवगन की फैन फॉलोइंग अच्छी है और ऐसे में रिलीज के दिन फिल्म को इस स्टारडम का फायदा भी मिलेगा। राम नवमी कारण देश के कई शहरों और राज्यों में छुट्टी भी होगी। ऐसे में यह फिल्म ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई जरूर कर लेगी।

ओपनिंग डे पर 15 करोड़ के आसपास कमाई करेगी ‘भोला‘

‘भोला‘ की रिलीज को जहां एक ओर राम नवमी का फायदा होगा, वहीं रमजान के कारण इसे नुकसान भी होने वाला है। रमजान में रोजा रखने वाले दर्शक फिल्में नहीं देखते हैं। लेकिन यह भी है कि फिल्म की रिलीज के बाद आगे आने वाले 10-12 दिनों में कई छुट्टियां हैं, जिससे इसकी थोड़ी-बहुत भरपाई जरूर हो जाएगी। ओपनिंग डे पर ‘भोला‘ अब 13-15 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए नजर आ रही है। अजय देवगन की ‘दृश्यम 2‘ ने ओपनिंग डे पर 14.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।