मुंबई । पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में बेहतर कौन को लेकर बहस चल रही है। बॉलीवुड के फिल्में जहां लगातार फ्लॉप हो रही है वहीं साउथ सिनेता हिंदी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं कुछ साउथ के सुपर स्टार बॉलीवुड में डेब्यू करने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। साउथ सुपरस्टार्स दक्षिण सिनेमा में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं।
जूनियर एनटीआर के वॉर 2 से डेब्यू की चर्चा
हाल ही में खबर आई थी कि आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर भी बॉलीवुड भी डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर के ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2‘ से जुड़ने की खबर हैं। वहीं अब रवि तेजा के हिंदी सिनेमा से जुड़ने की रिपोर्ट हेडलाइंस का हिस्सा बन रही है। खबरों के मुताबिक रवि तेजा फिल्म ‘मनाडू‘ के रीमेक से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
रवि तेजा करने जा रहे हिंदी डेब्यू
रवि तेजा को लेकर खबरें हैं कि वह ‘मनाडू‘ के रीमेक में वरुण धवन के साथ अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। वेंकट प्रभु के डायरेक्शन में बनी ‘मनाडू‘ में कल्याणी प्रियदर्शन, करुणाकरन और प्रेमगी ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं, अब इसके हिंदी रीमेक को लेकर फैंस का बज हाई है।
‘मनाडू‘ के हिंदी रीमेक में दिखेगी वरुण-रवि की जोड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मनाडू‘ के हिंदी रीमेक में रवि तेजा, पुलिस वाले यानी कि एसजे सूर्या का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, वरुण धवन के जरिए सिम्बु की भूमिका निभाए जाने की जानकारी है। हालांकि, अब तक इन खबरों पर ऑफिशियल मुहर नहीं लग पाई है, लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स जल्द इसकी घोषणा करेंगे।
प्रवीण सत्तारू होंगे डायरेक्टर!
खबरों की मानें तो, ‘मनाडू‘ के हिंदी वर्जन का निर्देशन तेलुगू निर्देशक प्रवीण सत्तारू करेंगे। प्रवीण अब तक छह फिल्मों और एक वेब सीरीज में अपने डायरेक्शन का लोहा मनवा चुके हैं। प्रवीण की हालिया फिल्म ‘द घोस्ट विथ नागार्जुन अक्किनेनी‘ थी। प्रवीण सत्तारू एक्शन फिल्मों का डायरेक्शन करने के लिए सिनेमा जगत में काफी पॉपुलर हैं।
वहीं, ‘मनाडू‘ के रीमेक को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इसका निर्देशन प्रवीण सत्तारू करेंगे। बता दें कि ‘मनाडू‘ फिल्म साल 2021 में आई थी और इसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। फैंस वरुण और रवि तेजा की जोड़ी को साथ देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।