Entertainment News : आगे बढ़ेगी चोल की महागाथा, ‘पोन्नियिन सेलवन 2‘ का ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर में सिंहासन के लिए महायुद्ध, तलवार चलातीं ऐश्वर्या

Entertainment News
Entertainment News

मुंबई । चोल साम्राज्य की महागाथा को प्रदर्शित करती ऐश्वर्या राय, कार्थी और चियान विक्रम स्टारर ‘पोन्नियिन सेलवन 2‘ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फैन्स फिल्म के पहले पार्ट की रिलीज के वक्त से ही इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब जब पीएस-2 कुछ ही हफ्तों में रिलीज के लिए तैयार है तो मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

चोल साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास की गाथा अब दूसरे पार्ट में यानी ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2‘ में आगे बढ़ेगी। ट्रेलर वाकई धमाकेदार है। एक-एक सीन को गढ़ने और उसे पर्दे पर जीवंत करने के लिए किस कदर मेहनत की गई है, इसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है।

बदला लेने निकला आदित्य

ट्रेलर की शुरुआत सिंहासन के नए उत्तराधिकारी की अनाउंसमेंट से होती है। बताया जाता है कि अरुणमोड़ी को समुद्र लील गया और अब सिंहासन का अगला उत्तराधिकारी मधुरांकतन देव होगा। इसके बाद सिंहासन और जमीन के बंटवारे के लिए जो फैसला लिया जाता है, वह भूचाल मचा देता है। विक्रम यानी आदित्य करिकालन बदला लेने निकल पड़ते हैं।

सिंहासन के लिए महायुद्ध, तलवार चलातीं ऐश्वर्या

‘पोन्नियिन सेलवन 2‘ ट्रेलर में राजकुमारी नंदिनी यानी ऐश्वर्या राय बच्चन तलवार चलाती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर तेज और अंदाज हैरान कर देता है। नंदिनी ने चोल साम्राज्य को खत्म करने का प्रण लिया था और दूसरे पार्ट में वह उसी प्रण को पूरा करने की कोशिश करती नजर आ रही है।

ट्रेलर देखकर साफ है कि इस बार सिंहासन के लिए चोल साम्राज्य में तांडव मचेगा। लेकिन यह तांडव क्या रूप लेगा, यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। लेकिन इतना तो साफ है कि ‘पोन्नियिन सेलवन 2‘ में सिंहासन के लिए होने वाला युद्ध अपनी चरम सीमा पर होगा। यह किसे लील जाएगा और किसके फायदा पहुंचाएगा? नंदिनी और आदित्य का क्या होगा? यह फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

पीएस-2 में ये स्टार्स आएंगे नजर

‘पोन्नियिन सेलवन 2‘ का ट्रेलर देख कर कोई एक्साइटेड हो गया है और बड़ी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या, कार्ति और विक्रम के अलावा शोभिता धुलिपाला, जयम रवि, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और प्रकाश राज समेत वो सभी सितारे नजर आएंगे, जो पहले पार्ट में भी थे। यह फिल्म 28 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी। तमिल और तेलुगू भाषा के अलावा इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

कौन थे चोल?

मालूम हो कि चोल साम्राज्य भारत का अकेला ऐसा साम्राज्य था, जिसने देश पर करीब 1500 साल तक शासन किया और उसकी कहानी को मणिरत्नम ने अपनी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है। उनकी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन (जोकि दो पार्ट में बनी है) कल्कि के उपन्यास पर आधारित है।