भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़े जिलों में शुमार जिला धार से पृथक कर जिले की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की बड़ी तहसील कुक्षी को जिला बनाने की मांग पर संघर्ष जारी है। जिसे लेकर हस्ताक्षर अभियान, समर्थन पत्र अभियान व मांग पत्र प्रेषित किये गए थे। सभी दृष्टि से कुक्षी जिला बनाये जाने हेतु सक्षम है। इसी कड़ी में अब 3 मई को राजधानी में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुमति मांगी

उक्त दिनांक को धरना प्रदर्शन की अनुमति देकर धरना स्थल पर ज्ञापन प्राप्त करने हेतु उपस्थित होने के लिए निवेदन करते हुए “कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन” प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने भोपाल कलेक्टर को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा मप्र, गृह मंत्री व धार कलेक्टर को भी प्रेषित की गई है।

Viral Video : MP में बिजली विभाग की शर्मनाक हरकत, जानिए पूरा मामला

पाटीदार ने कहा कि निरंतर कई वर्षों से उपरोक्त मांग को लेकर प्रदेश सरकार व प्रशासन को लगातार ध्यानाकर्षित करवाने के लिए मुख्यमंत्री को खून से लिखा पत्र भी प्रेषित किया था। 27 फरवरी 2022 से अनिश्चिकालीन साप्ताहिक धरना प्रदर्शन प्रति रविवार रात्रि 8 से 10 बजे तक कुक्षी में जारी है।

कुक्षी को जिला बनाने की मांग

आरएसएस के कार्यों की दृष्टि से भी कुक्षी जिला है, जिस पर मप्र शासन की मोहर लगाकर कुक्षी को जिला बनाने की मांग को लेकर 25 मई 2022 से 3 जून 2022 तक लगभग 800 किमी की दूरी तय कर साइकिल यात्रा करते हुए कुक्षी से आरएसएस मुख्यालय नागपुर (महाराष्ट्र) पहुँचकर भी मांग प्रस्ताव पत्र आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने सौंपा था एवं पूर्व में कुक्षी को जिला बनाने की मांग को लेकर 7 अक्टूम्बर 2021 गुरुवार (शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस) से 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस (112 दिवस) तक मौन भी रहे हैं।