Bhopal Crime
Bhopal Crime

भोपाल। देवर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली आरोपी पत्नी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही विभिन्न धाराओं में महिला पर एक हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है। यह फैसला न्यायाधीश युगल रघुवंशी की अदालत ने सुनाया है। मामले में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजन अधिकारी राम कुमार खत्री द्वारा की गई।

मामला राजधानी के कोलार इलाके का है। 2021 में इस घटनाक्रम का खुलासा तब हुआ, जब महिला से उसके देवर की हत्या के मामले में पूछताछ शुरू हुई। इस दौरान उसने बताया कि करीब 5 साल पहले उसने देवर मोहन के साथ मिलकर पति रणजीत मीणा की हत्या कर दी थी। उर्मिला के खुलासे के बाद पुलिस ने उस जगह खुदाई कराई गई। जिसमें एक मानव नर कंकाल मिला।

इसके बाद पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए हथौड़े, पत्थर बरामद किए। पूरे मामले में महिला के बच्चों के बयान भी अहम साबित हुए। पुलिस ने मानव कंकाल और उर्मिला, उसके बच्चों के डीएनए की जॉच एफ एसएल से करवाई गई। पुलिस के जुटाए सबूतों और बयानों आधार पर शुक्रवार को न्यायालय ने उर्मिला को पति की हत्या का दोषी मानते हुए उक्त सजा सुनाई।

यह है पूरा मामला –

दरअसल, मई 2021 में कोलार पुलिस को कलियासोत नदी किनारे स्थित अमरनाथ कॉलोनी के पास एक शव मिला था, जिसे सूअरों द्वारा बुरी तरह नोंच दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसकी पहचान दामखेड़ा निवासी मोहन मीणा (25) के रूप में हुई। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा मोहन की भाभी उर्मिला मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। जांच के दौरान उसने पुलिस को बताया कि पति के शव को उसने और देवर ने मिलकर घर में सेप्टिक टैंक में गड्ढा खोदकर दफना दिया था।

Fire in Bhopal: रात तीन बजे धूं-धूं कर जल उठी ये सरकारी बिल्डिंग

अवैध संबंध के चक्कर में मारा –

आरोपी महिला ने बताया कि पहले वह, उसका पति, देवर मोहन मीणा, बेटे-बेटी के साथ कोलार के दामखेड़ा झुग्गी में रहती थी। पति विकलांग, इसलिए वह उसे पसंद नहीं करती थी। ऐसे में उसकी देवर मोहन नजदीकी बढ़ गई और यह बात एक दिन पति को पता चल गई थी। जिसके बाद मोहन के साथ मिलकर उसने पति की हत्या कर दी।

देवर की हत्या के आरोप का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन –

उर्मिला ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या के बाद दोनों बच्चों और देवर के साथ वह उसी घर में रहने लगी। जब लोग पूछते तो बताती कि पति बाहर चला गया है। देवर के दूसरी महिला से भी अवैध संबंध, जिसके चलते दोनो के बीच झगड़े शुरू हो गए। मई 2021 के दौरान घर में विवाद हुआ। जिसके बाद उसने देवर की हत्या कर दी। फि र शव को ठेले पर रखकर कलियासोत नदी किनारे फेंक दिया। हालांकि देवर की हत्या का मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन हैं।