Bherulal
Bherulal

उज्जैन। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के 71 वर्षीय वृद्ध भेरूलाल का अनूठा विरोध इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन की अनसुनी से परेशान वृद्ध के पीठ के बल लेटकर बाबा महाकाल के दरबार गुहार लगाने गया है। बताया जा रहा है कि राजगढ़ में प्लॉट पर दबंगों द्वारा कचरा और गोबर फेंकने से परेशान है।

दरअसल ये शख्स राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जेथली के निवासी है, जिन्हें समस्या है कि लोग उनके घर के सामने गोबर और कचरा फेंकते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है, उन्होंने कई बार स्वयं भी लोगों को समझाया, लेकिन कोई उनकी सुनता नहीं है, उन्होंने इस समस्या के बारे में सीएम हेल्पलाइन से लेकर प्रशासन तक हर जगह गुहार लगाई, लेकिन कहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, बताया जा रहा है कि जो गदंगी फेंकते हैं वे लोग दबंग हैं, इस कारण इस समस्या का हल नहीं निकल रहा है।

कचरे ओर दुर्गंध से परेशान-

71 साल के भेरूलाल ग्राम जैथली राजगढ़ के रहने वाले हैं। वे पत्नी केसरबाई और बच्चों के साथ रहते हैं। साल 2021 में गांव के ही कुछ दबंगों ने अतिक्रमण करने के लिए भेरूलाल के घर जाने वाले रास्ते के पास खाली जगह पर गोबर फेंकना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे गोबर का ढेर बन गया।

इससे वहां बदबू फैलने लगी। बदबू के मारे बुजुर्ग का परिवार परेशान हो गया। भेरूलाल पीड़ा लेकर सरपंच के पास पहुंचे। सचिव के हाथ-पैर जोड़े, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान बुजुर्ग माचलपुर नायब तहसीलदार के पास शिकायत लेकर पहुंचे। लंबे इंतजार के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ, तो सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। शिकायत के बाद अतिक्रमण करने वालों पर मात्र कुछ जुर्माना हुआ और आदेश हवा हो गए।

महाकाल मेरी शिकायत जरूर सुनेंगे-

बाबा महाकाल पर अटूट विश्वास रखने वाले वृद्ध भेरूलाल बाबा महाकाल से इस बारे में शिकायत करने उज्जैन आ रहे हैं। वे उल्टा लेट लगाकर उज्जैन आ रहे हैं उनका कहना है कि महाकाल मेरी शिकायत जरूर सुनेंगे। भेरूलाल के पास सूटकेस पर एक ध्वज बंधा है। वे उज्जैन के लिए नंगे पैर ही निकल पड़े हैं। वे 1 से 2 दिन में उज्जैन पहुंचकर महाकाल को अपनी अर्जी लगाएंगे।