भोपाल। आज ही के दिन भारत को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे। शहीदों की स्मृति में आज शाम को रवीन्द्र भवन में स्मृति प्रसंग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला की प्रस्तुति होगी। आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर शामिल होंगी।
CM ने शहीद दिवस के अवसर पर कहा कि शौर्य स्मारक में महान क्रांतिकारियों के परिजनों के साथ वृक्षारोपण का सौभाग्य मुझे मिला। पूरा देश शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी व राजगुरु जी को याद कर रहा है। मैं अमर हुतात्माओं के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ।
आज #शहीद_दिवस के अवसर पर शौर्य स्मारक में महान क्रांतिकारियों के परिजनों के साथ वृक्षारोपण का सौभाग्य मुझे मिला। पूरा देश शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी व राजगुरु जी को याद कर रहा है। मैं अमर हुतात्माओं के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ। pic.twitter.com/PstoWQIJaz
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 23, 2023
फांसी के समय होगा आयोजन-
आजादी के पूर्व और आजादी के बाद 20 से 24 वर्ष के बीच युवाओं का सर्वोच्च बलिदान को केंद्रित करते हुए स्मृति प्रसंग के आयोजन में मनोज मुंतशिर तीनों शहीदों और उनके परिवार के जीवन के अंतिम कुछ दिनों की मन: स्थिति का रूपांकन करेंगे।
सीएम शिवराज ने लॉन्च की युवा नीति, युवाओं के लिए इस बड़ी योजना का किया ऐलान
तीनों शहीदों को 23 मार्च 1931 शाम 7:31 बजे जिस समय तीनों फांसी हुई थी, ठीक उसी समय का रूपांकन आज शाम 7.31 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में रूपांकन के दौरान इंडियन आइडल के कलाकार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। रविन्द्र भवन में आयोजित स्मृति प्रसंग में भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और कारगिल में शहीद मनोज पांडे, विक्रम बत्रा के परिजनों का सम्मान भी मुख्यमंत्री करेंगे।