BHOPAL : भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘यूथ महापंचायत’ एवं ‘युवा नीति लांच’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुप्रतीक्षित युवा नीति लॉन्च की। सीएम चौहान ने कहा कि, इस युवा नीति से प्रदेश के युवाओं के सपनों को पंख लगेंगे।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा
आज मैं #मुख्यमंत्री_युवा_कौशल_कमाई_योजना की घोषणा कर रहा हूं।उसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रू प्रतिमाह दिया जाएगा: CM pic.twitter.com/OoclguBE3D
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
यूथ महापंचायत में सीएम चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, आज मैं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा कर रहा हूं। उसके तहत ऐसे युवा जिनकी 12वीं के बाद पढ़ाई छूट गई है या ग्रेजुएशन के बाद जब तक परमामेंट जॉब नहीं मिलती तब तक उन युवाओं को विभिन्न सेक्टर में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और इस दौरान उन्हें 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत युवाओं को इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स, प्रबंधन, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, आईटी, बैंकिंग, कानून समेत विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें 8 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। कंपनी अलग पैसा देगी।
1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जो बच्चे काम सीखना चाहते हैं, उन सभी बच्चों के लिए पोर्टल पर 1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 1 जुलाई से पैसे मिलना प्रारंभ हो जाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्यातिथ्य में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित 'यूथ महापंचायत' एवं 'युवा नीति' की घोषणा #MPYouthMahapanchayat2023 https://t.co/ORRJxbaYtt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
प्रदेश में हर साल होगा खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन
प्रदेश में राज्य स्तरीय युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रेल तक कर दिया जाएगा। ताकि आपके सुझाव आते रहें। अगले साल से बजट में “युवा बजट” शामिल किया जाएगा। अगले वर्ष से हर साल प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को अलग-अलग भाषाएं सिखाने के लिए बेसिक एडवांस कोर्स प्रारंभ किया जाएगा। ताकि युवाओं को रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके। 100 करोड़ रू की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए यूथ महापंचायत में सहभागिता करने पधारे सभी युवा प्रतिभागियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
“युवा पोर्टल” का लोकार्पण
मुख्यमंत्री चौहान ने यूथ महापंचायत के अवसर पर “युवा पोर्टल” का लोकार्पण किया। यह पोर्टल व्यापक ऑनलाइन मंच है जिसका उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है।
परीक्षाओं और इंटरव्यू में भाग लेने बार-बार शुल्क भरने की जरूरत नहीं
ट्राइबल म्यूजियम के माध्यम से प्रदेश के 1 हजार जनजातीय युवा कलाकारों को 3 महीने की अवधि के लिए 10 हजार रू मानदेय पर फैलोशिप प्रदान की जाएगी। अब केवल एक बार ही परीक्षा शुल्क भरना होगा। विभिन्न परीक्षाओं और इंटरव्यू में भाग लेने बार-बार शुल्क भरने की जरूरत नहीं होगी।
हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया।#यूथ_महापंचायत_MP #MPYouthMahapanchayat pic.twitter.com/e8QQK9dsbh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 23, 2023
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों के खातों में वर्चुअल माध्यम से हितलाभ वितरित किया।