भोपाल। तलैया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए इलाके में ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 22 हजार रूपए कीमत का एक किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।
संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया-
एसआई रमन सिंह ठाकुर के मुताबिक कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड में एक संदिग्ध युवक सफेद रंग का थैला लिए हुए गांजा बेचने पहुंचा है। वह ग्राउंड के आसपास ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने रात करीब नौ बजे घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया।
लोकायुक्त की कार्रवाई : रीवा में ट्रैफिक सूबेदार और आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
मौके पर ही तलाशी लेने पर उसके पास मिले थैले से एक किलो पांच सौ ग्राम गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 22 हजार रूपए है। पुलिस ने आरोपी की पहचान नारियलखेड़ा गौतम नगर निवासी लक्की उर्फ पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र श्याम विश्वकर्मा(24) के रूप में की गई है। पुलिस आरोपी से गांजा तस्करी के जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया जेजे एक्ट का केस
भोपाल। राजधानी में कबाड़ा का सामान खरीदने वाले दो कबाड़ी अपने भाई व साथी के साथ मिलकर नाबालिग बच्चों का नशे की लत लगाकर सूने मकानों में चोरी की वारदात करा रहे थे। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब हबीबगंज थाना पुलिस ने दो बच्चों को नशे की हालत में पकड़कर चाइल्ड लाइन के हवाले कर उनकी काउंसलिंग कराई।
पुलिस पूछताछ में नाबालिगों ने आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में चोरी कर सामान कबाड़ियों को देना बताया है। पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।एएसआई मनोज यादव ने बताया कि कल सूचना मिलनी थी कि 10 नंबर स्टॉप के पास दो नाबालिग बच्चे नशे की हालत में चोरी के इरादे से घूम रहे हैं।
पुलिस टीम ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर चाइल्ड लाइन के हवाले किया-
इस पर पुलिस टीम ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने जब दोनों नाबालिगों की काउंसलिग की तो पता चला कि उन्हें सिलेचान का नशा करने की लत डाली गई है। बच्चों ने बताया कि रमजान कबाड़ी, उसका भाई साहिल अली, इरफान कबाड़ी और रितिक अटूटे ने मिलकर उन्हें सिलेचन पीने की आदत डाली है।
वह सिलोचन का नशा करने के बदल उनसे सूने मकान में चोरी करा रहे थे। उन्होंने आरोपियों के कहने पर करीब 7-8 सूने मकानों से नल की टोटी, एसी की सामान, लिफ्ट का सामान, पंखे समेत अन्य सामान चुराया। इसके बाद पूरा सामान कबाड़ियों व उनके साथियों को दे दिया।
पुलिस ने नाबालिगों के इस खुलासा के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी साहिल अली, रितिक अटूटे और रमजान अली को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका साथी इरफान अली फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक वारदात का सामान भी जब्त कर लिया है।