Mp News : प्रदेश के 43 जिलों में स्थित जीर्ण-शीर्ण शाला भवनों के स्थान पर नवीन भवन निर्माण किए जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने जिलों को 102 करोड़ का बजट आवंटित किया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी कलेक्टरों को इसके लिए बजट आवंटित करते हुए जिलों की एलीमेंट्री शालाओं के जीर्ण शीर्ण भवनों के विरुद्ध नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए बजट स्वीकृति दी गई है। प्राप्त बजट और स्वीकृति के आधार पर एलीमेंट्री शालाओं में नवीन भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
नवीन भवन बनाए जाएंगे
प्रदेश के 43 जिलों में 207 प्रायमरी, 50 प्रायमरी सह अपर प्रायमरी और 8 अपर प्रायमरी स्कूलों के जीर्ण शीर्ण भवनों के स्थान पर नवीन भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए क्रमश: 56 करोड़ 7 लाख, 18 करोड़ 6 लाख और 28 करोड़ 89 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने सभी कलेक्टरों को कहा है कि सभी निर्माण कार्यो में विभाग के मैन्युअल और निविदा शर्ते समय-समय पर शासन के जारी नियम निर्देश लागू होंगे।
सीएम शिवराज ने घोषित की युवा नीति, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
हस्तांतरण तक भवन का रख-रखाव करना होगा
निर्माण कार्य के बाद हस्तांतरण तक भवन का रख-रखाव किया जाना होगा। ठेकेदार को कार्य का भुगतान सुरक्षा निधि को रोकते हुए नियमानुसार किया जाए। निर्माण कार्य अनुबंध की समयसीमा में पूरे कराए जाए। स्वीकृत कार्यो का पंजीयन पोर्टल पर एवं प्रगति को भारत सरकार के पीएमएस पोर्टल पर प्रति सप्ताह दर्ज करेंगे।