भोपाल। कोविड काल से जेल में बंद पड़ी बाहरी वस्तुओं की आवाजाही अब हालात के मद्देनजर बदली जाना चाहिए। जिससे जेल में बंद कैदियों को रोजा इफ्तार और उपवास करने वाले बंदियों को राहत मिल सके। गर्मियों के मौसम को देखते हुए यहां कूलर और पंखे लगाने की इजाजत भी दी जाना चाहिए।

राजधानी भोपाल के मध्य विधायक आरिफ मसूद ने जेल अधीक्षक अरविंद कुमार से मुलाकात में ये मांग की। उनके साथ पहुंचे काजी अजमत शाह मक्की, पार्षद अजीज उद्दीन, पूर्व पार्षद रशीद चांद, अब्दुल नफीस, अय्यूब भाई आदि ने मांग पत्र भी सौंपा। जेल अधीक्षक ने इस बारे में जल्दी निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा है कि रमज़ान माह के पवित्र महीने में कईं वर्षों से जेलों में बंद बंदियों को स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इफ्तार की सामग्री जेलों में दी जाती रही है। रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है और प्रदेश की जेलों में अभी तक खाद्य सामग्री नहीं दी जा रही है।

‘लाड़ली बहना योजना’ : महिलाओं में भारी उत्साह, तीन दिन में 7 लाख फॉर्म जमा

मसूद ने चर्चा में आगे कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में बंद बंदियों को एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा बंदियों के परिजनोें को इफ्तार की सामग्री जेल मेनुअल के अनुसार देने की छूट देना चाहिए। प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा में जेल महानिदेशक ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र जेल नियमानुसार जो सुविधा दी जाना चाहिए उसमें छूट दी जाएगी।

विधायक आरिफ मसूद ने चर्चा में कहा कि इसी तरह निजी संस्थाएं आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जेलों के भीतर कूलर एवं अतिरिक्त पंखों को भी लगवाना चाहती हैं, चूॅकि इस संबंध में मुख्यालय से कोई आदेश पूर्व की तरह पारित नहीं है, जिससे संस्थाओं को इस परोपकारी कार्य में असुविधा होगी। जिस पर भी ध्यान देना चाहिए।