भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अब एक बार फिर मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश में 23 से 25 मार्च के बीच फिर से वेदर डिस्टर्बेंस होगा और कई शहरों में बारिश होगी। इस सिस्टम का असर ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा दिखाई देगा, जबकि भोपाल और इंदौर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को ज्यादातर जिलों में मौसम के साफ रहने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मार्च से एक्टिव सिस्टम 20-21 मार्च को खत्म हो गया। इससे अधिकांश शहरों में मौसम में सुधार हो गया, लेकिन 23 से 24 मार्च के बीच बारिश का एक दौर फिर आ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल में रहेगा।

रीवा में एक घंटे हुई बारिश, बेर के बराबर ओले गिरे

रीवा जिले के कई इलाकों में दोपहर से मंगलवार की शाम तक रूक-रूककर बारिश होती रही। शाम को शहर में एक घंटे तक लगातार बारिश हुई। ग्रामीण इलाकों में आंधी व पानी के साथ बेर के आकार के​ ओले गिरे हैं। ओले गिरने से नेशनल हाईवे-39 पर कश्मीर जैसा नजारा दिखा। ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलों का काफी नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने 22, 25 और 26 मार्च को बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में बारिश होने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 23 से 25 मार्च के बीच भोपाल, विदिशा, सीहोर, बैतूल, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में मौसम बदला रहेगा। तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।

MP में दस पैसे प्रति यूनिट तक महंगी होगी बिजली

भोपाल में 23 मार्च से फिर बदलेगा मौसम

भोपाल में 22 मार्च को बारिश के आसार नहीं है। सिस्टम लौटने की वजह से आसमान साफ रहेगा, लेकिन 23 मार्च से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। 24 मार्च को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।