Political news mp : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। पीएम मोदी यहां तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिन पहले यानी 31 मार्च को भोपाल आ जाएंगे। प्रदेश में पहली बार सैन्य अधिकारियों की राष्ट्रीय बैठक होगी। यह कमांडर कांफ्रेंस दो दिनों तक चलेगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगे।

राष्ट्रीय नेतओं का आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के लिए यह सप्ताह काफी खास है। क्योंकि, इस वीकेंड मध्य प्रदेश में बीजेपी के राष्ट्रीय नेता दस्तक देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी एमपी में अपनी दस्तक दे रहे हैं। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय नेतओं का आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है।

सीएम शिवराज ने किया स्वागत

पीएम मोदी सहित राष्ट्रीय नेताओं के मध्यप्रदेश आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि, यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पधार रहे हैं। मैं प्रदेश की धरती पर सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं।

25 को शाह करेंगे चुनावी शंखनाद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा आ रहे हैं। गृह मंत्री शाह छिंदवाड़ा से विधानसभा व लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर उनका आशीर्वाद लेंगे। शाह यहीं भोजन करेंगे इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे।

26 को भोपाल आएंगे जेपी नड्डा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के ठीक एक बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जपी नड्डा 26 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा राजधानी भोपाल में भाजपा के नवीन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर भवन निर्माण का भूमिपूजन भी करेंगे।

31 को रक्षा मंत्री और RSS प्रमुख पहुंचेंगे भोपाल

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। राजधानी में आयोजित होने वाली सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी शामिल होंगे। इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत का भी आगमन हो रहा है। RSS प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च हो भोपाल आएंगे। वे सिंधी समाज के बड़े सम्मेलन में शामिल होंगे।