भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल में 1 अप्रैल को आएंगे। उनके इस संभावित दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बड़ी मीटिंग की। पीएम के दौरे में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, उनके आरटीपीसीआर टेस्ट होंगे। वहीं, निर्माण कार्य, बेरिकेडिंग या अन्य कार्य किए जा रहे हैं तो उसके सर्टिफि केशन पत्र भी ले लिए जाए। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पीएम की सुरक्षा में 25 आईपीएस अफसर, 3 हजार पुलिस बल तैनात रहेगा।
कलेक्टर लवानिया ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन स्थलों पर जाकर पहले से निरीक्षण कर लें। पीडब्ल्यूडी या अन्य कोई एजेंसी किसी प्रकार का निर्माण कार्य, बेरिकेडिंग करा रही है तो उसके संबंध में भी अपना सर्टिफिकेट जारी करें। अधिकारी अपने आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखें। वहीं, कलेक्टोरेट द्वारा जारी किए गए विशेष पास को भी अपने साथ रखें। जिससे उनके कार्य में असुविधा न हो। सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगाई गई है, वह अपना आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराएं।
अलर्ट पर पुलिस, दो दिन रिहर्सल होगी-
सुरक्षा के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवान एमपी के बाहर से बुलाए गए हैं। जो शहर के चप्पों-चप्पों पर तैनात रहेंगे। गर्वनर हाउस से लेकर लाल परेड मैदान तक मिलिट्री फोर्सेस ने कमान संभाल भी ली है। बुधवार को भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने देर रात तक पुलिस कंट्रोल रूम में वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात रहने वाले पीएचक्यू और भोपाल पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
इसमेें वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर उचित आदेश और निर्देश दिए गए हैं। वीवीआईआईपी की सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था आदि की रिहर्सल की जाएगी।