mp news : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में बड़े निर्णय लिए गए, साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई। बैठक के बाद कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। कैबिनेट की बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। किसानों से ऋण वसूली स्थगित रहेगी, स्थगित वसूली का ब्याज सरकार भरेगी। ब्याज चुकाने की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया जो कि आज 28 मार्च को खत्म होने वाली थी। उन्होंने बताया कि लाडली बहना योजना के फार्म भरने का कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऋण चुकाने की मोहलत बढ़ाई गई
कैबिनेट में कर्जा चुकाने की मोहलत बढ़ाई गई है। 31 मार्च से समयसीमा बढ़ाकर 30 अप्रैल तक की गई है, इससे 60 करोड़ का नुकसान होगा। अगले साल भी जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को कर्जा मिलेगा। कैबिनेट में शिवराज ने कहा कि किसानों को चिंतित होने और घबराने की आवश्यकता नहीं है। कैबिनेट में बताया गया कि लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 6 लाख 96 हजार आवेदन जमा हुए हैं।
‘लाड़ली बहना योजना’ : महिलाओं में भारी उत्साह, तीन दिन में 7 लाख फॉर्म जमा
खंडवा में नई तहसील को कैबिनेट की मंजूरी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में बताया कि खंडवा में नई तहसील को कैबिनेट की मंजूरी मिली है। इसी तरह सिंगरौली और आगर मालवा में नई तहसील को मंजूरी मिली है। अमरकंटक विद्युत ताप विस्तार इकाई को भी मंजूरी मिली है। यह साढ़े पांच हजार करोड़ की योजना है। बैठक में पन्ना में कृषि महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया। किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन साल में छह हजार युवा किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके लिए 22.73 करोड़ की मंजूरी मिली है।