Kirat Singh
Kirat Singh

भोपाल। न्यू मार्केट में स्थित एक मोबाइल शॉप में काम करने वाले युवक को दोपहर को अचानक खून की उल्टियां हुई। दुकान मालिक ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

टीटी नगर पुलिस के अनुसार कीरत सिंह (25)मूलत: गंजबासौदा का निवासी था। वह टीटी नगर इलाके में किराए के कमरे में रहता था। लड़का न्यू मार्केट की एक मोबाइल शॉप में जॉब करता था। दोपहर को दुकान में बैठा था। तभी अचानक उसे खून की उल्टियां होने लगीं। मालिक सहित दुकान के अन्य लड़कों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चेक करने के बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

MP IPS Transfer : 5 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

मृतक के परिजनों की अगुवाही में आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस का कहना हे कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा कि युवक की मौत किसी सस्पेक्टेड पायजन खाने के कारण हुई है अथवा अन्य किसी वजह से। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खेल रही मासूम को कूलर से करंट लगा,मौत-

बैरसिया थाने के एएसआई उमाशंकर शर्मा ने बताया कि 5 वर्षीय खमसा खान पुत्री हसीन खान निवासी वार्ड नंबर सात बैरसिया मां पिता की मंझली संतान थी। उससे बड़ी एक और छोटी एक बहन है। बच्ची के मामा यूनुस खां ने बताया कि रात करीब दस बजे बच्ची घर में खेल रही थी।

कमरे में एक लोहे का कूलर रखा था। जिसमें करंट फैला हुआ था। खेलते समय बच्ची ने कूलर को छुआ उससे वह शॉक लगने के बाद में बेहोश हो गई। बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद में बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। मृतका के पिता कबाड़ा खरीदने का काम करते हैं। घर के पास ही उनकी दुकान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।