उज्जैन। मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे बॉलीवुड सिंगर शान। बाबा महाकाल की तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। गर्भगृह से अभिषेक किया पूजन। सपत्नीक बाबा महाकाल को जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। पूजन के दौरान शान बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए, जहां उन्होंने मंदिर परिसर में ही कर्पूर गौरम करुणावतारं मंत्र गाकर भी सुनाया।
बॉलीवुड सिंगर शान ने आज बाबा महाकाल की तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा की भस्म आरती को निहारा। जिसके बाद पंडे पुजारियों ने गर्भग्रह से उनका पूजन भी कराया। मीडिया से चर्चा में शान ने बताया कि वह पहली बार उज्जैन आए और पहली बार बाबा महाकाल की भस्म आरती की अभिलाषा पूरी हो गई। शान ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शनों से खुश हूं। भस्म आरती में भगवान के जो दर्शन हुए हैं, उससे एक अलग ही अनुभव की प्राप्ति हुई है। जिसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं शान ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना बाबा महाकाल से की।
बता दें कि विक्रमोत्सव आयोजन में क्षिप्रा के तट पर होने वाले कार्यक्रम में गायक शान ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी थी। इसके बाद वे तड़के होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बाबा के कुछ मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है बिना मांगे सब कुछ दे देते हैं।