शारजाह । अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 सीरीज यूएई में खेली जा रही है। रविवार शाम दोनों टीमों के बीच सीरीज एक दूसरा मुकाबला शारजाह में खेला गया। अफगानिस्तान ने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की और कब्जा जमाया। अब तीसरा मुकाबला जीत कर अफगानिस्तान के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है। तीसरा टी-20 सोमवार को खेला जाएगा।
130 रन ही बना सकी पाकिस्तान टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 130 रन बनाए। इमाद वसीम के बल्ले से अर्धशतक निकला। जवाब में लक्ष्य के पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 1 बॉल शेष रहते 133 रन बना लिए।
पाकिस्तान ने 63 पर दिए थे 5 विकेट
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी टीम पाकिस्तान के पहले 5 विकेट 63 गिर गए। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब 0 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक भी खाता नहीं खोल सके और पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मोहम्मद हारिस 15 रन, तैयब ताहिर 13 और आजम खान 1 रन बना कर आउट हुए।
इमाद और शादाब ने संभाली पारी
इसके बाद इमाद वसीम और शादाब खान ने पारी को संभाला। इमाद ने 64 रन बनाए और कप्तान शादाब ने 32 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 54 बॉल में कुल 66 रन की पार्टनरशिप हुई। 20 ओवर में पाकिस्तान ने 130 रन बनाए। बॉलिंग में फाजलहक फारूकी चमके। उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट लिए। वहीं, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, रशीद खान और करीम जनत को 1-1 विकेट मिला।
अफगानिस्तान ने सूझबूझ ने खेली पारी
अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने समय लिया और 49 गेंद में 44 रन बनाए। उस्मान 7 और इम्ब्राहीम जदरान 38 रन बना कर आउट हुए। नजीबुल्लाह जादरान 23 और मोहम्मद नबी 14 रन बना कर नाबाद रहे और टीम को 1 बॉल रहते मैच जीताया। जमन खान और इहसानुल्लाह को 1-1 विकेट मिला।
पहली बार टॉप 6 टीम के खिलाफ सीरीज जीती
अफगानिस्तान ने पहली बार टॉप 6 किसी के खिलाफ सीरीज जीती है। टॉप-6 टीम में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड ,साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आते है। अफगानिस्तान इससे पहले वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है।