शारजाह । पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जो सोचा नहीं होगा वो शुक्रवार हो उसके साथ हो गया। स्टार खिलाड़ियों के बगैर खेल रही पाकिस्तान टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान ने ने शारजाह में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
पाकिस्तान की टी-20 में अफगानिस्तान से यह पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन स्कोर बनाए। जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान ने प्रमुख खिलाड़ियों को दिया है आराम
तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने अपने स्टार खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को आराम दिया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पाकिस्तानी टीम बिखरी हुई नजर आई और अफगानिस्तान की चुनौती से पार नहीं कर सकी।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की खराब शुरुआत रही। ओपनर मोहम्मद हारिस मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। वही अब्दुल्लाह शफीक अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सैम अयूब भी 17 रन ही बना सके। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का जड़ा।
तैयब ताहिर भी ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए। वे भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शादाब खान भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान के लिए फजहल फारुकी, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने 13 गेंद पहले हासिल किया लक्ष्य
93 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने खराब शुरुआत के बावजूद 13 गेंद पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान को पहला झटका टीम के स्कोर 23 रन पर लगा। ओपनर इब्राहिम जादरान 9 रन बनाकर इहसानुल्लाह की गेंद पर आउट हो गए और गुलबदीन नैब अपना खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए।
नबी-जारदान ने दिलाई जीत
रहमानुल्लाह गुरबाज भी 16 रन बनाकर 27 के स्कोर पर चलते बने। अफगानिस्तान की पारी को मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने संभाला। नबी ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली और जादरान ने नाबाद 17 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इहसानुल्लाह ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं इमाद वसीम ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह ने भी एक विकेट लिए।