IPL 2023 : नए नियमों के साथ खेला जाएगा आईपीएल का 16वां सीजन, जान ले क्या हुए हैं बदलाव

आईपीएल में पहली बार लागू होंगे नियम

IPL 2023
IPL 2023

मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। 10 टीमों के सीजन में इस बार कुछ नए रूल भी जुड़ रहे हैं। टीमें अब टॉस में बैटिंग या बॉलिंग का फैसला करने के बाद प्लेइंग-11 चुन सकेंगी। टॉस के बाद ही टीमों को 4 इम्पैक्ट प्लेयर भी बताने होंगे। इनके अलावा भी आईपीएल के 16वें सीजन में नियमों में बदलाव करने के साथ नए नियम भी जोड़े गए हैं।

2 प्लेइंग-11 के साथ आएंगे कप्तान

आईपीएल मैच में दोनों टीमों के कप्तान अब टॉस के दौरान 2 टीमें लेकर आ सकेंगे। टॉस के बाद जब उन्हें पता लगेगा कि पहले बैटिंग या बॉलिंग आई है, तब वे उसी हिसाब से प्लेइंग-11 सिलेक्ट कर सकेंगे। इससे पहले 15 सीजन तक टीमें टॉस के दौरान एक ही प्लेइंग-11 लेकर आती थीं। टॉस होने के बाद भी उन्हें उसी टीम के साथ खेलना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

4 इम्पैक्ट प्लेयर्स भी टॉस के बाद ही

आईपीएल में इस सीजन से नए इम्पैक्ट प्लेयर का रूल भी जोड़ा जा रहा है। दोनों टीमों को टॉस होने के बाद ही 4-4 इम्पैक्ट प्लेयर भी बताने होंगे। इन्हीं 4 इम्पैक्ट प्लेयर्स में से टीमें किसी एक प्लेयर को मैच के दौरान प्लेइंग-11 में शामिल खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकेंगी। मैच में दोनों पारियों के दौरान 14 ओवर तक इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेंगे। एक टीम पूरे मैच के दौरान सिर्फ एक बार इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकेगी। वह चाहे तो पहली पारी के 14 ओवर तक रिप्लेसमेंट ले या फिर दूसरी पारी के 14वें ओवर तक।

इम्पैक्ट प्लेयर पूरे 4 ओवर बॉलिंग कर सकेगा

टीमें उस खिलाड़ी को भी रिप्लेस कर सकेंगी जो मैच में बैटिंग या बॉलिंग कर चुका हो। इम्पैक्ट प्लेयर को अपने खाते के पूरे चार ओवर गेंदबाजी के लिए मिलेंगे। साथ ही पारी में जितने ओवर बचेंगे वह उतने ओवर बल्लेबाजी भी कर पाएगा। हालांकि, एक इनिंग में किसी टीम के ज्यादा से ज्यादा 10 विकेट ही गिर सकते हैं।

एसए20 से आया है यह रूल

टॉस के बाद टीमें जारी करने का नियम साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग एसए20 की तरह ही है। वहां ही सबसे पहले टॉस के बाद टीमें अनाउंस करने का नियम शुरू किया गया। उस नियम में दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस से पहले 13 खिलाड़ी बताने होते थे और टॉस के ठीक बाद बैटिंग या बॉलिंग आने पर कप्तान किन्हीं 2 खिलाड़ियों को हटा सकते थे।

आईपीएल में भी खत्म होगा टॉस का प्रभाव

आईपीएल में भी टॉस का प्रभाव खत्म करने के मकसद से ही इस रूल को लाया गया है। 2019 में आखिरी बार जब आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में हुआ था। तब 60 मैचों में से 34 मैच टॉस जीतने वाली टीमों ने ही जीते थे। टॉस हारने वाली टीमों ने 23 मैच जीते थे, वहीं बाकी मैच सुपर ओवर में गए या फिर बारिश या किसी अन्य कारण से बेनतीजा रहे।

75 मिनट में 20 ओवर

सभी टीमों को पारी के 20 ओवर पूरे करने के लिए 75 मिनट दिए जाते हैं। इस टाइम में ओवर नहीं करने पर जितने ओवर बाकी रहेंगे, उतने ओवरों के लिए 5 की जगह 4 फील्डर्स ही 30-यार्ड सर्कल के बाहर रह सकेंगे।

बैटिंग टीम को ऐसे मिलेंगे पेनल्टी के 5 रन

बॉलिंग के दौरान विकेटकीपर या फील्डर गलत तरीके से मूवमेंट करता है तो उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा। साथ ही फील्डिंग टीम पर 5 रन की पेनल्टी भी लगाई जाएगी। गलत मूवमेंट यानी फील्डर द्वारा बॉलिंग के समय कुछ भी ऐसा करना जिससे बैटर का ध्यान डिस्ट्रैक्ट हो या फील्डर बॉल होने से पहले ही अपनी फील्डिंग पोजीशन बदल ले।

आईपीएल में पहली बार लागू होंगे नियम

दरअसल आईसीसी ने पिछले साल टी-20 और वनडे की प्लेइंग कंडीशन में कुछ बदलाव किए थे। जिन्हें एक अक्टूबर 2022 से लागू किया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में इन नियमों का इस्तेमाल होना शुरू हो गया। लेकिन आईपीएल में पहली बार ही ये नियम लागू होंगे।