IPL 2023 : आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों को मिस करेंगे ये बड़े खिलाड़ी

श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रहेंगे दूर

IPL 2023
IPL 2023

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल के 16वां संस्करण 31 मार्च को होने जा रहा है। पहला मुकाबला लीग दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और पिछली विजेता गुजरात टाइटंस के मध्य खेला जाएगा। इस बार लीग में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत समेत कई बड़े खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो फिट तो हैं लेकिन इंटरनेशनल मैच की वजह से शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।

श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रहेंगे दूर

श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी अपनी द्विपक्षीय सीरीज के कारण देर से पहुंचेंगे। श्रीलंका की टीम अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है। 8 अप्रैल को दौरे का आखिरी मैच होगा। वहीं बांग्लादेश अपने घर में आयरलैंड के खिलाफ खेल रही है। 8 अप्रैल को यह दौरा भी समाप्त होगा। इसके साथ ही नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच 31 मार्च और 2 अप्रैल को वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। इसकी वजह से कई बड़े खिलाड़ी, आईपीएल के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

हम आपको बताते हैं कि इन सीरीज की वजह से कौन-कौन से खिलाड़ी शुरुआती मैचों नहीं खेल पाएंगे :

चेन्नई सुपर किंग्स : मथीशा पथिराना और महेश तीक्षाना 8 अप्रैल के बाद उपलब्ध होंगे। कम से कम तीन मैच मिस करेंगे।

पंजाब किंग्स : कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को टीम में शामिल हो सकते हैं। पहला मैच मिस करेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक 3 अप्रैल को टीम से जुड़ सकते हैं। कम से कम 2 मैच मिस करेंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद : कप्तान एडेन मार्कराम के साथ मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन 3 अप्रैल को टीम में शामिल हो पाएंगे। ये पहला मैच नहीं खेलेंगे।

गुजरात टाइटंस : डेविड मिलर 3 अप्रैल तक ही आ पाएंगे और टीम का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : लिटन दास और शाकिब अल हसन 8 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे, कम से कम पहले 2 मैच मिस करेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स : मुस्तफिजुर रहमान भी 8 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होने की वजह से तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। लुंगी एनगिडी और एनरिक नार्जे भी कम से कम पहला मैच मिस करने जा रहे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : वानिन्दु हसरंगा 8 अप्रैल के बाद उपलब्ध होने की वजह से आरसीबी के दो मैच नहीं खेल पाएंगे।

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स : कोई भी खिलाड़ी इन सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहा।