शारजाह । वकार यूनिस, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, मोहम्मद समी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ ये वो नाम है जो पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का पर्याय माने जाते हैं। इन दिग्गजों की विरासत को अब शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन जैसे गेंदबाज आगे बढ़ा हैं। तेज गेंदबाजों की लिस्ट अब एक और नाम जुड़ गया है और यह नाम है इहसानुल्लाह। इहसानुल्लाह से अपनी प्रतिभा की झलक हाल ही में शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दिखाई है।
अफगानिस्तान के खिलाफ किया डेब्यू
पाकिस्तान सुपर लीग में कमाल दिखाने के बाद 20 साल के इहसानुल्लाह को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शाहजाह में हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू किया। सीरीज के पहले दो मैचों में टीम को हार मिली लेकिन इहसानुल्लाह ने घातक गेंदबाजी की। तीसरे मैच में तो उनका और खतरनाक रूप देखने को मिला।
जबड़े पर जाकर लगी 147.5 किमी प्रति घंटा की बॉल
11वें ओवर में दूसरी गेंद पर मोहम्मद नबी रन आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर नजीबुल्लाह जादरान क्रीज पर उतरे। इहसानुल्लाह ने उन्हें पहली ही गेंद पटरी हुई फेंकी, जिसकी स्पीड 147.5 किमी प्रति घंटा थी। उनके बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधे जबड़े पर जाकर लगी। पाकिस्तान के विकेटकीपर ने जल्दी से आकर उनका हेलमेट उतारा तो वहां खून निकल रहा था।
What a delivery by Ihsanullah, it had Zadran bleeding and also look at the reaction of Mohammad Haris behind the wicket, he has such a soft heart man! pic.twitter.com/GvAEoYKuLM
— KH SAKIB 🇧🇩 (@Crickettalkss) March 27, 2023
रिटायर हर्ट हुए नजीबुल्लाह
जबड़े पर गेंद लगने की वजह से खून निकले के बाद नजीबुल्लाह असहज दिखे। फिजियो भागते हुए मैदान पर पहुंचे। फिजियो के चेक करने के बाद नजीबुल्लाह ने मैदान छोड़ने का फैसला किया। उनके बाद क्रीज पर बैटिंग करने करीम जनत उतरे। पहली ही गेंद पर इहसानुल्लाह ने उनका शिकार कर लिया। तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को खोने के बाद अफगानिस्तान की हार तय हो गई।
सीरीज में लिए सबसे ज्यादा विकेट
इहसानुल्लाह ने तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में 10.5 ओवर डाले। उन्होंने 6 की इकोनॉमी से रन देकर 6 विकेट लिये। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिये। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की पारी 116 रनों पर सिमट गई।