Women’s Premier League : दिल्ली ने फाइनल का टिकट किया पक्का, यूपी को 5 विकेट से दी मात

फाइनल में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज से होगा मुकाबला

Women's Premier League
Women's Premier League

मुंबई । दिल्ली कैपिटल्स ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने मंगलवार को आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया। लीग की दूसरी फाइनलिस्ट टीम का फैसला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच से होगा।

लीग में टेबल टॉपर रही दिल्ली

आखिरी लीग मैच के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर रही। उसके मुंबई के ही समान 12 अंक हैं, लेकिन टीम ने बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल किया। लीग में दिल्ली का रन रेट 1.856 रहा, जबकि मुंबई का 1.711 रहा।

यूपी को 138 रनों पर रोका

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाते हुए जीत हासिल की। टीम को मारियन कैप ने चौका जमाकर टीम को जिताया। कैप ने नाबाद 34 रन की उपयोगी पारी खेली। दोहरा प्रदर्शन करने वाली एलिस कैपसी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

लैनिंग-शेफाली ने दिलाई मजबूत शुरुआत

कप्तान मेग लैनिंग (39 रन) और शेफाली वर्मा (21 रन) ने 138 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 बॉल पर 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

कैपसी-कैप की मैच जिताऊ साझेदारी

70 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद एलिस कैपसी और मारियन कैप ने 57 गेंदों पर 60 बॉल की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। यहां कैपसी 34 रन बनाकर आउट हुईं। कैप ने 15 रन बनाए।

ताहलिया मैक्ग्रा की फिफ्टी के दम पर यूपी ने बनाए 138 रन

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा (58 रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान एलिस हीली ने 36 रन बनाए। ओपनर श्वेता सेहरावत ने 19 रन का योगदान दिया। एलिस कैपसी को 3 और राधा यादव को 2 विकेट मिले।