ट्रेडिंग वीडियो । बंदरों को आपने अक्सर देखा होगा। पेड़ की एक डाल से दूसरी डाल पर उछल-कूद करना ही उनका काम होता है। वहीं घर की छत पर भी आ जाए तो यह एक जगह टिककर नहीं बैठते हैं। छत पर भी उनकी उछल-कूद जारी ही रहती है। पर क्या हो अगर बंदर घर का काम करने लगे। अब आप कहेंगे बंदर घर के काम कैसे कर सकता है। तो भैया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर घर के काम करते नजर आ रहा है।
आपने अगर कभी बंदर को घर के काम करते नहीं है देखा है… तो भैया इस वीडियो को मिस करना गुनाह से कम नहीं। सही बताएं तो इस क्यूट मंकी ने सोशल मीडिया की पब्लिक का दिल जीत लिया है। दरअसल, यह बंदर घर में बैठकर किसी इंसान की तरह बींस तोड़ रहा है। वैसे वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा है उसके एक्सप्रेशन, जी हां… एक बार देखें तो वीडियो को बार-बार देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। ऐसे नहीं वीडियो को लाखों से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
Viral Video : भैंस के पीछे भाग रहा था बब्बर शेर, फिर हो गई एक गलती
Facial expression every time is legendary…
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 26, 2022
भाई साहब! इसके एक्सप्रेशन तो देखिए
यह वीडियो 1.55 सेकंड का है। हम देख सकते हैं कि एक बंदर बींस तोड़ने का काम कर रहा है। माना जा रहा है कि यह एक पालतू बंदर है, जिसे घर के काम करना भी आता है! तभी तो वह बींस से भरे पतीले से एक-एक बींस निकालकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट रहा है। इस काम को करते हुए वह बंदर इतना जोर लगा रहा है कि उसके चेहरे के भाव भी उसकी मेहनत को जाहिर कर रहे हैं। वैसे तो मुख्य बात यह है कि इस बंदर के क्यूट एक्सप्रेशन्स ने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है।
लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो
यह क्लिप ट्विटर हैंडल @TansuYegen द्वारा शेयर किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा- हर बार जो चेहरे का भाव है, वो बेमिसाल है…। अब तक वीडियो को मिलियन्स व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दी। जहां कुछ यूजर्स ने इस बंदर को देखकर हंस दिए, तो वहीं एक यूजर ने कहा- क्या मैं इसे अपने किचन के लिए हायर कर सकता हूं। वैसे आपका क्या कहना है? कमेंट सेक्शन में अपनी राय लिखें।