Viral Video : आराम कर रहा था खूंखार शिकारी, मौत उसके पीछे से आ गई

वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स

Viral Video
Viral Video

ट्रेडिंग वीडियो । इंसान अपनी जिंदगी में आने वाली परेशानियों के कारण अपनी जिंदगी को मुश्किल समझता है। इंसान चाहता है कि उसकी जिंदगी इन परेशानियों से हमेशा के लिए जाए। उसकी जिंदगी में कभी कोई परेशानी ही ना आए। पर एक बार सोचिए कि जंगल में रहने वाले जानवरों की जिंदगी कितनी मुश्किल होगी।

जानवरों की जिंदगी भी है मुश्किल

जंगल के जानवरों के सिर पर हमेशा मौत खड़ी रहती है, कब कहां से किसी का शिकार कर दे, कोई नहीं जानता। या जंगल में कुछ ऐसा हो जाए कि वो मौत का शिकार हो जाए। लेकिन फिर भी वे अपनी जान बचाकर जीते हैं। चाहे जानवर ताकतवर हो या फिर कमजोर, उसे नहीं पता होता है कि कब-कौन उसकी जान का दुश्मन बना बैठा है।

पानी का सबसे खूंखार शिकारी है मगरमच्छ

अगर बात पानी में रहने वाले जीवों की करें तो मगरमच्छ सबसे ज्यादा ताकतवर होता है। यही वजह है कि उसे जलदैत्य भी कहा जाता है। वो बात अलग है कि अगर वक्त खराब हो तो उस पर भी हमला हो सकता है और एक ही वार में उसकी हालत भी खराब हो सकती है। ऐसी ही घटना का एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है।

मगरमच्छ के पीछे से आई मौत

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ नदी के बीच में बने टापू पर आराम से धूप खा रहा है। इसी बीच पीछे से तैरता हुआ एक जगुआर चुपचाप दबे पांव उके पास पहुंच जाता है। फिर वो एक ही झटके में उसके ऊपर हमला बोल देता है और मगरमच्छ चाहकर भी उसकी पकड़ से नहीं छूट पाता है। आमतौर पर पानी में शेर माने जाने वाले मगरमच्छ को जगुआर से पस्त होता देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @natureisfuckin4 नाम के अकाउंट से पर शेयर किया गया है। वीडियो को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने इसे शॉकिंग बताया तो कुछ लोगों का कहना था कि जगुआर की पावर जबरदस्त है।