मेलबर्न । सर्बिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में टॉमी पॉल को सीधे सेटों में 7-5, 6-1, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ जोकोविच 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं।
9 बार जीत चुके हैं खिताब जोकोविच
इससे पहले नौ बार जब जोकोविच इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं तो जीते भी हैं। यानी जोकोविच अब तक नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं। 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020 और 2021 में जोकोविच ने यह खिताब जीता था। 2022 में जोकोविच वीजा कारणों से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। 2022 में राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
सितसिपास ने कारेन खाचानोव को हराया
खिताबी मुकाबले में जोकोविच का सामना ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। सितसिपास ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में कारेन खाचानोव को 7-6, 6-4, 6-7, 6-3 से हरा दिया। इसी के साथ 24 साल के सितसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जोकोविच 2011 में 23 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच और सितसिपास में से जो भी खिताब जीतेगा, वह एटीपी रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगा।
जोकोविच के नाम कुल 21 ग्रैंड स्लेम
जोकोविच 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए कोर्ट में उतरे हैं। इससे पहले वह नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन, दो फ्रेंच ओपन, सात विम्बलडन और तीन यूएस ओपन समेत कुल 21 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच से आगे सिर्फ राफेल नडाल हैं। नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम हैं। वहीं, रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
12 बार आमने-सामने हुए हैं जोकोविच और सितसिपास
जोकोविच की मौजूदा एटीपी रैंकिंग पांच है, जबकि सितसिपास चौथे स्थान पर हैं। दोनों अब तक 12 बार आमने-सामने आ चुके हैं और जोकोविच का सितसिपास के खिलाफ 83 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। यानी जोकोविच ने 12 में से 10 मैच जीते हैं, जबकि सितसिपास को दो में जीत मिली है। दोनों इससे पहले पांच अलग-अलग खिताबी मुकाबले में सामने आ चुके हैं, जिसमें से जोकोविच ने सभी मैच जीते हैं।
आखिरी बार निट्टो एटीपी फाइनल में हुई थी टक्कर
दोनों के बीच पिछला मुकाबला 2022 में निट्टो एटीपी फाइनल्स में खेला गया था। यह मैच जोकोविच ने 6-4, 7-6 से अपने नाम किया था। वहीं, 2021 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी दोनों आमने-सामने आए थे। तब जोकोविच ने सितसिपास को 6-7 2-6 6-3 6-2 6-4 से हराया था। यानी शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद जोकोविच ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।
महिला सिंगल्स में एरीना सबालेंका के सामने होंगी एलेना रिबाकिना
दूसरी ओर महिला सिंगल्स के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। महिला सिंगल्स के फाइनल में बेलारूस एरीना सबालेंका का सामना एलेना रिबाकिना से होगा। रिबाकिना ने पहले सेमीफाइनल में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से हरा दिया। कजाकिस्तान की रिबाकिना को फाइनल में एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।
सबालेंका ने माग्दा लिनेट को हराया
सबालेंका ने पांचवीं वरीयता प्राप्त माग्दा लिनेट को 7-6, 6-2 से हराया। रिबाकिना ने अपना सेमीफाइनल मैच एक घंटे 41 मिनट में जीता। 2012 और 2013 में अजारेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रह चुकी हैं। रिबाकिना इससे पहले इस ग्रैंड स्लैम में इगा स्वियातेक और जेलेना ओस्टापेंको को भी हरा चुकी हैं। वहीं, सबालेंका पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। हालांकि, उनका सामना विम्बलडन चैंपियन रिबाकिना से होगा। सबालेंका पिछला 10 मैचों से अजेय हैं।