नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 298 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस तरह उन्हें पहले वनडे में 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
वान डैर डुसेन ने खेली शतकीय पारी
दक्षिण अफ्रीका की पारी की बात करें तो क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावुमा ज्यादा रन नहीं बना सके। वह क्रमशः 37 और 36 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे वान डैर डुसेन ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 117 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन बनाए। वही धाकड़ बैटर डेविड मिलर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सैम करेन ने दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट चटकाए। लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 10 ओवर में 81 रन लुटाए और एक विकेट हासिल किया। सैम करने के अलावा मोइन अली, ओली स्टोन, आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।
जेसन रॉय का शतक बेकार
299 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही। जेसर रॉय और डेविड मलान ने पहले विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी थी। तीन विकेट लगातार गिरने के बाद टीम कुछ दबाव में आ गई। 196 रनों तक इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने उतरे जेसन रॉय ने शतक जड़ा। उन्होंने 91 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 113 रन बनाए। वही उनके साथ बल्लेबाजी करने उतरे डेविड मलान ने भी बेहतरीन 59 रन बनाए।
फेल हुआ मिडिल ऑर्डर
वहीं बेन डकेट (3) और हैरी ब्रूक( 0) रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान जॉस बटलर सिर्फ 36 रन बना सके। इसके अलावा इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला ने इंग्लैंड के 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।