India tour of Bangladesh: भारत सात साल बाद बांग्लादेश में वनडे खेल रहा है। इसके पहले जून 2015 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। टीम इंडिया दौरे पर तीन एकदिवसीय मैचों के साथ ही दो टेस्ट मैच भी खेलेगी।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
लिटन दास: हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि पिच पहले दस ओवरों के लिए चिपचिपा हो सकता है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। हमारे लिए तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर। हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं
रोहित शर्मा: सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं था। लगता है कि पिच में कुछ नमी है तो हम भी पहले गेंदबाजी कर लेते। हम चार ऑलराउंडर खिलाड़ी के साथ मैदान में उतर रहे हैं। वाशिंगटन, शार्दुल, शाबाज़, दीपक चाहर। कुलदीप सेन डेब्यू कर रहे हैं। केएल राहुल विकेटकीपिंग करेंगे। हमने न्यूजीलैंड में शायद ही ज्यादा मैच खेले हों, लेकिन हमने अच्छा संघर्ष किया। कुछ लोगों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। विश्व कप अभी दूर है, हम बहुत आगे नहीं देखना चाहते। हम उस पर ध्यान देना चाहते हैं जो हमारे हाथ में है और उसी के अनुसार खेलना चाहते हैं।
IPL 2023 : अब आईपीएल भी खेल सकेगा 12 खिलाड़ी
ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन…
भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (wk), 6 वाशिंगटन सुंदर, 7 शाहबाज अहमद, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 दीपक चाहर, 10 मोहम्मद सिराज, 11 कुलदीप सेन
बांग्लादेश: 1 लिटन दास (कप्तान), 2 अनामुल हक, 3 नजमुल हुसैन शंटो, 4 शाकिब अल हसन, 5 मुशफिकुर रहीम (wk), 6 महमूदुल्लाह, 7 अफिफ हुसैन, 8 मेहदी हसन मिराज, 9 हसन महमूद, 10 मुस्तफिजुर रहमान, 11 एबादोत हुसैन
🚨 UPDATE
In consultation with the BCCI Medical Team, Rishabh Pant has been released from the ODI squad. He will join the team ahead of the Test series. No replacement has been sought
Axar Patel was not available for selection for the first ODI.#TeamIndia | #BANvIND
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
कुलदीप सेन का डेब्यू
मध्यप्रदेश के क्रिकेटर कुलदीप सेन आज अपना पहला इंटरनेशनल वन-डे डेब्यू मैच खेल रहे हैं। कुलदीप को ipl 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 लाख की बेस्ट प्राइस पर खरीदा था। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल खेलते हुए कुलदीप सेन ने कुल 7 मैचों में 9.41 के इकोनामी के साथ 8 विकेट लिए इस बीच इनका औसत 29.6 का रहा है।
ऋषभ पंत वनडे टीम से रिलीज
बीसीसीआई की मेडिकल टीम के मुताबिक, ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। उनकी जगह किसी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं थे।
बांग्लादेश के नव नियुक्त वनडे कप्तान लिटन दास अच्छे प्रदर्शन से अगुआई करना चाहेंगे, लेकिन तास्किन अहमद के बिना खेल रही टीम के लिये यह असली परीक्षा भी होगी। मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन और शाकिबुल हसन की फॉर्म में उनका आक्रमण पैना होगा लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे निपटा नहीं जा सकता।