लखनऊ । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में जहां गेंदबाजों ने रन लुटाए, वहीं बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके। गेंदबाजी में खासकर अर्शदीप सिंह की फार्म कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए चिंता का विषय है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच रविवार को लखनऊ में खेला जाना है। इस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिलती है तो वह सीरीज गंवा देगी।
न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया से यही उम्मीद थी कि वो टी20 सीरीज में भी ऐसी ही शुरुआत करेगी। लेकिन फॉर्मेट और कप्तान बदलते ही न्यूजीलैंड टीम के तेवर बदल गए और उसने रांची में हुए पहले टी20 में भारत को 21 रन से हरा दिया। 2 खिलाड़ियों ने कप्तान हार्दिक पंड्या का सिरदर्द बढ़ा दिया है। दोनों का ही पहले टी20 में प्रदर्शन खराब रहा। ऐसे में लखनऊ में होने वाले दूसरे मैच में पंड्या कड़ा फैसला ले सकते हैं और इन दोनों की ही टीम से छुट्टी हो सकती है।
वन डे की फार्म को टी-20 में नहीं दिखा सके गिल
पंड्या की परेशानी बढ़ाने वाले 2 खिलाड़ी हैं शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह। शुभमन ने वनडे में तो कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन, टी20 में अबतक बतौर ओपनर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। रांची टी20 में भी वो 6 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसा ही प्रदर्शन अर्शदीप सिंह का भी रहा. टी20 विश्व कप की खोज माने जा रहा यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज बिल्कुल रंग में नजर नहीं आ रहा। अर्शदीप ने रांची में आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए थे। जो भारत पर भारी पड़े। ऐसे में लखनऊ टी20 में इन दोनों के लिए प्लेइंग-इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
गिल की जगह शॉ को मिलेगा मौका!
वैसे, हार्दिक पंड्या भी रोहित की तरह ही शुभमन गिल को टी20 में लगातार मौके देने की बात कर चुके हैं। लेकिन सवाल यह है कि कबतक। क्योंकि पृथ्वी शॉ के रूप में पारी की शुरुआत करने के लिए भारत के पास धाकड़ बैटर है। वो फॉर्म में भी हैं। गिल का हाल भी केएल राहुल जैसा है। उन्होंने अबतक टी20 में 4 पारियां ही खेली हैं। लेकिन, उसमें उन्होंने 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वो तीन पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए हैं। वो स्पिन और स्विंग होती गेंदों के सामने संघर्ष कर रहे। ऐसे में भारत के पास शॉ हैं, जो पावरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं। टी20 में वो 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
अर्शदीप नहीं तो कौन?
टी20 विश्व कप के बाद से ही अर्शदीप अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। टूर्नामेंट के बाद से उन्होंने 11 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। वो लगातार नो-बॉल फेंक रहे, जो भारत पर भारी पड़ रही। ऐसे में दूसरे टी20 में द्रविड़ और पंड्या मुकेश कुमार पर दांव खेल सकते हैं। उस सूरत में भारत पहले टी20 की तरह दूसरे में भी 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा। उमरान मलिक और शिवम मावी की जगह पक्की है। दूसरा विकल्प यह कि भारत लखनऊ टी20 में एक के बजाए दो मुख्य स्पिनर के साथ उतर सकता है। युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि लखनऊ का विकेट भी स्पिन गेंदबाजों को मदद कर सकता है।
दूसरे टी20 में भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, शुभमन गिल/पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार/अर्शदीप सिंह।